Administration
शिक्षा न केवल जीवन के हर दिशा एवं दशा के लिये प्रकाश स्तम्भ है वरन् सरकारी, गैर सरकारी सेवा के लिये सरकार स्वीकृत अनिवार्यता भी है। युवा पीढ़ी के बौद्धिक उन्नयन, प्रबुद्ध भारतीय नागरिक निर्माण साथ ही साथ देश को समृद्धि शाली बनाने में युवाओं के योगदान के लिये मैने इस ग्रामीणांचल में महाविद्यालय की नीव रखी। यह कदम मेरे इस अभिलाषा का नतीजा है कि भारत माता के योगदानों का किंचित ऋण उतार सकूं। यह मेरी अभिलाषा आपकी उपलब्धि जीवन के प्रति सकारात्मक नजरिया एवं आदर्श नागरिक बनने पर ही पूरी हो सकती है।
आपके शैक्षिक, बौद्धिक एवं सामाजिक उन्नयन में महाविद्यालय का अकादमिक वातावरण, कठोर अनुशासन व्यवस्था सदैव सहयोगी रहेगा।
आपके किसी भी समस्या, असंतोष पर मैं सदैव प्रस्तुत हूं। आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ मैं
संस्थापक/प्रबन्धक
राजेन्द्र कुमार वर्मा
एम०ए०बी०एड०
मोबाइल - 9415751681, 9616 0 25805
प्रिय माँ वीणावाणि के उपाष्य एवं सुधी स्नेहिल अपने ही महाविद्यालय के सुकर्मा एवं सत्यनिष्ठा से ओतप्रोत छात्र/छात्राओं तक में यह सन्देश पहुँचाना चाहता हूँ कि शिक्षा जीवन का अमृत है। शिक्षा रूपी आभूषण को बिना धारण किये समाजोत्थान तथा मानव सभ्यता का सर्वागीण उन्नयन नहीं हो सकता है। प्रत्येक छात्र/छात्रा को पूर्ण दृढ़ता के साथ मन में विचार को स्थापित करके उच्च शिक्षा के प्रशस्त सोपान पर आरूढ़ होकर जीवन को सर्वोत्तम बनाने के साथ ही साथ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन हेतु सदैव कृत संकल्पित रहना चाहिए।
प्रस्तुत महाविद्यालय स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के छात्र/छात्राओं के शालीन एवं गौरवमयी व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साये में महाविद्यालय में शिक्षा के उत्कृष्ट पथ का अनुसरण कर इस क्षेत्र में दूर-दूर तक शिक्षा को ही जीवन मानकर निवास कर रहे छात्र/छात्राओं द्वारा ज्ञान पुंज के आलोक का एहसास क्षेत्र करता रहा है। आशा है कि आप सब सुधी जनों का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त कर यह महाविद्यालय प्राचीन भारत की गौरवमयी परम्परा को पूर्ण सफलता के साथ स्थापित करने में सफल होगा।
सधन्यवाद !
प्राचार्य
डॉ० अवधेश कुमार चौधरी
चौधरी हनुमान प्रसाद कृषक महाविद्यालय
रूद्रपुर भगाही, बरियावन-अम्बेडकर नगर
मोबाइल-9452198190